अपनी परफॉर्मेंस के कारण चर्चा में रही फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी के डायरेक्शन को लेकर कंगना भी काफी विवादों में रही। दरअसल इस फिल्म को पहले कृष डायरेक्ट कर रहे थे, परंतु बाद में उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया और कंगना ने फिल्म को अपने हाथों में लिया ले ले लिया। जिसके बाद कृष ने कंगना पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में उनके डायरेक्शन को क्रेडिट ना देने पर भी आपत्ति जाहिर की थी। वहीं अब इन सब के बीच खबर आ रही है कि कंगना अपनी बायोपिक को डायरेक्ट करने जा रही हैं।
खबरों के अनुसार कंगना अपनी जिंदगी को पर्दे पर उतारना चाहती हैं। इसके लिए बाहुबली के स्क्रिप्ट राइटर केवी विजेंद्र प्रसाद इस फिल्म को लिखेंगे और इसका डायरेक्शन कंगना करेंगी। कंगना की आने वाली फिल्म पंगा और मेंटल है क्या के बाद इस फिल्म का प्री- प्रोडक्शन शुरू होगा। वहीं कंगना की बायोपिक की बात सामने आते ही लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिल्म में रितिक रोशन और करण जोहर के भी किरदार रहेंगे। इस सवाल का कंगना ने कहा कि हां यह सच है कि मेरा अगला डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट मेरी जिंदगी पर ही बेस्ड है, परंतु यह किसी भी किरदार को ब्लैक या वाइट पार्ट दिखाने का प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि, यह मेरे उस सफर को दिखाएगा जो मेरे दिल के काफी करीब है। कंगना ने कहा कि मेरे पास कई ऐसे लोग हैं, जो मुझे प्यार करते हैं और मुझे जज नहीं करते। मेरी यह फिल्म मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाएगी।
एंटरटेनमेंट
मणिकर्णिका के बाद अब अपनी बायोपिक डायरेक्ट करेंगी कंगना रनौत