महिंद्रा ने पिछले महीने अपनी धांसू एसयूवी थार का लिमिटेड एडिशन लांच किया था। थार 700 नाम से बाजार में उतारी गई इस ऑफ रोड एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रखी गई है। इसके नाम में 700 जोड़े जाने का मतलब है कि कंपनी ऐसी सिर्फ 700 गाड़ियां बनाएगी। इसके बाद वर्तमान जनरेशन थार को बंद कर दिया जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल से अलग लिमिटेड एडिशन मंहिन्द्र थार 700 पर आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर स्टैंप के साथ लिमिटेड एडिशन का बैज दिया गया है। महिंद्रा ने अपनी इस ऑफ रोड एसयूवी की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए एक विडियो रिलीज किया है। इस विडियो में दिखाया गया है कि महिंद्रा थार कैसे बनाई जाती है। इसमें थार की आउटर बॉडी बनाने, लैडर फ्रेम चेसिस पर बॉडी इंस्टॉल करने सहित टेल लाइट्स, इंजन, वील्ज और बैज आदि लगाते हुए दिखाया गया है। स्पेशल एडिशन थार 700 में आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर वाले बैज के अलावा ग्रिल पर ब्लैक फिनिश,साइड और बोनट पर स्टिकर, नए स्टाइलिश 5-स्पोक अलॉय वील और बंपर पर सिल्वर फिनिश दिया गया है। थार की ब्रैंडिंग के साथ नए लेदर सीट कवर्स दिए गए हैं, जो शानदार लग रहे हैं। स्पेशल एडिशन एसयूवी एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। थार 700 में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन है। यह इंजन 105 बीएचपी का पावर और 247 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।