श्रीलंका दौरे पर गयी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम सुरक्षा इंतजामें से पूरी तरह संतुष्ट है। ईस्टर पर हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली पहली टीम बांग्लादेश ही है। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे शीर्ष स्तार की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं। कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद तमीम ने कहा कि सुरक्षा उनके लिये चिंता का कारण नहीं है हालांकि श्रीलंका ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की ताकि किसी प्रकार के खतरे से भी निपटा जा सके। तमीम ने कहा, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था शानदार है। उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है। ऐसे में हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। हमारा ध्यान क्रिकेट के अलावा किसी अन्य बात पर नहीं है।’’