टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में है। बीते दिनों एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी में नेगेटिव रोल में नजर आई हिना ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। इसके बाद हाल ही में हिना ने एक ट्रेडिशनल फोटो शूट कराया है, जिसका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता दिख रहा है। यह रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी पॉजिटिव इमेज से लोगों के दिल को जीतने वाली हिना खान ने कसौटी जिंदगी के सीजन टू में नेगेटिव रोल निभाते हुए भी काफी वाहवाही बटोरी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हिना अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में हिना ने एक फोटो शूट कराया है, जिसमें उनका ट्रेडिशनल अवतार काफी वायरल हो रहा है। अपनी फिटनेस के साथ ही फैशन की दुनिया में छाई रहने वाली हिना का अंदाज टीवी की बाकी एक्ट्रेस से काफी अलग और ग्लैमरस है। बता दे कि हिना खान को मुंबई में हुए गोल्ड अवार्ड 2018 में टीवी की स्टाइल दीवा का खिताब भी मिल चुका है। कसौटी जिंदगी की शो को छोड़ने के पीछे हिना ने वजह बताते हुए कहा कि अपनी डेब्यू फिल्म की शूट के लिए उन्होंने शो से ब्रेक लिया था। हिना डायरेक्टर हुसैन खान की फिल्म से डेब्यू कर रही है। इसके अलावा हिना के पास एक इंटरनेशनल फिल्म का भी ऑफर है।