YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

घर में पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा में लाते हैं अच्छे अंक - एक अध्ययन में दावा किया गया

घर में पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा में लाते हैं अच्छे अंक - एक अध्ययन में दावा किया गया

 वैज्ञानिकों ने एक ताजा अध्ययन में दावा किया गया है कि बच्चों को उम्र के पहले पड़ाव में ही अगर घर में पढ़ने का वातावरण मिले तो किशोरावस्था में उनकी परीक्षा के ग्रेड अच्छे हो सकते हैं। अध्ययन में कहा गया है जिन प्री स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता लगातार पढ़ते हैं और बच्चों से किताबों के बारे में बात करते हैं, वह 12 साल की उम्र में गणित की परीक्षा में बेहतर स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।जर्मनी में 3 साल के 229 बच्चों पर यह शोध किया गया। इन बच्चों पर 3 साल की उम्र से लेकर माध्यमिक कक्षा तक शोध किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों की शैक्षिक और गणना की दक्षता का सालाना परीक्षण किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ बामबर्ग की शोधकर्ता सिमोन लेहर्ल ने कहा, हमारे शोध के परिणाम के अनुसार अगर बच्चों को कम उम्र में घर पर ही किताबों से रूबरू करवा दिया जाता है तो इससे न सिर्फ उनकी शिक्षा बेहतर होती है बल्कि गणित में भी बेहतर पकड़ हो सकती है। बचपन में सीखे गए भाषाई कौशल बच्चों में पढ़ने की क्षमता बढ़ने के साथ उनकी गणित की दक्षता भी बढ़ाती है।  

Related Posts