YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को सपाट शुरुआत हुई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,350 से ऊपर आ गया। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 28.17 अंक बढ़कर 38,059.30 पर खुला, जबकि निफ्टी 10 अंक ऊपर आकर 11,356.20 पर खुला। कारोबार के शुरुआती दौर में ही बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया। एक समय सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ गई थी और यह 38 हजार से नीचे भी चला गया था। इस दौरान करीब 415 शेयरों में तेजी जबकि 313 में गिरावट देखी गई।
इस दौरान लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन, वोल्टास आदि शामिल रहे, जबकि गिरावट देखने वालों में येस बैंक, जी एंटरटेनेमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग, आईओसी, टेक महिंद्रा और बजाज ऑटो शामिल रहे। ऑटो और मेटल के अलावा बाकी सभी सेक्टर में भी बढ़त देखी गई। 
प्री-ओपन सेशन में भी सेंसेक्स, निफ्टी सपाट रहे हालांकि रुख सकारात्मक रहा। पिछले हफ्ते के निराशाजनक माहौल के बाद सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। एशि‍याई बाजारों में गिरावट और एफआईआई की बिकवाली की वजह से नकारात्मक माहौल रहा। बाजार में इस सप्ताह विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों के साथ-साथ देशी, प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों, मानसून की प्रगति की रिपोर्ट, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल का भी प्रभाव पड़ा है। बजट के बाद बिकवाली जारी रहने से अब तक निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

Related Posts