YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रदेश में फिलहाल झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं वातावरण में आर्द्रता की वजह से हो सकती है बुंदाबांदी

प्रदेश में फिलहाल झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं  वातावरण में आर्द्रता की वजह से हो सकती है बुंदाबांदी

प्रदेश में झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी तो निराशा ही हाथ लगने वाली है। फिलहाल प्रदेश में ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा, जिससे अच्छी बारिश की उम्मीद कर सकें। हालांकि, वातावरण में आद्रता बनी हुई है, इसलिए बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।     पिछले दो दिन से राजधानी में बरस रहे बादल सोमवार को अचानक खामोश हो गए। यही सिलसिला प्रदेश के अन्य जिलों में भी बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान उज्जैन, इंदौर, चंबल और भोपाल संभागों के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। जबकि, काफी जिले सूखे पड़े हैं। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को इंदौर, धार, खंडवा समेत 27 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
     फिलहाल प्रदेश में ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा, जिससे अच्छी बारिश की उम्मीद कर सकें। हालांकि, वातावरण में आद्रता बनी हुई है, इसलिए बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। इधर, भोपाल में बादल छाए रहेंगे, हवा की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा हो सकती है, कुछ हिस्से में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यमनूत 26 डिग्री तक रहेगा। वहीं, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट सहित 30 जिलों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है।इसके अलावा सागर, पन्ना, दमोह सहित 18 जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है। 

Related Posts