चीन की लोकप्रिय वीडियो कंपनी और टिक टॉक एप के स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडांस भारत में डाटा केंद्र स्थापित करने जा रही है। भारत में डेटा के स्थानीयकरण पर सरकार काफी ध्यान दे रही है। इस को ध्यान में रखते हुए चीन की यह कंपनी भारत में डेटा कारोबार करने के लिए अगले 6 से 18 महीनों के बीच विशाल स्तर का डाटा केंद्र बनाने जा रही हैं जिसमें भारत डेटा भारत में ही रखा जा सकेगा।
कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्तार योजना के तहत अगले साल में भारत का डेटा केंद्र शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है।
भारत सरकार डेटा केंद्र भारत में ही हो इस नीति पर काम कर रही है। इस स्थिति को देखते हुए चीन की इस कंपनी ने डेटा संरक्षण कानून को ध्यान में रखते हुए भारत में विस्तार की योजना तैयार की है। उल्लेखनीय है भारत सरकार की नई नीति के अनुसार फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी अमेरिकी कंपनियां भी भारत में डाटा केंद्र स्थापित करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। इसमें चीन की कंपनी सबसे पहले बाजी मार लेना चाहती है।
वर्ल्ड
चीन की कंपनी भारत में स्थापित करेगी डेटा केंद्र