YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्याज, टमाटर के बढ़ते दाम पर दिल्ली सरकार अलर्ट

प्याज, टमाटर के बढ़ते दाम पर दिल्ली सरकार अलर्ट

दिल्ली सरकार प्याज, टमाटर के बढ़ते दामों को रोकने के लिए अलर्ट मोड में आ गई है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को टमाटर, प्याज के बढ़ते दामों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। बैठक में मदर डेयरी की तरफ से बताया गया कि प्याज की कीमतें स्थिर रखने के लिए अपने स्टोर पर टमाटर की आपूर्ति बढ़ा दी है। वहीं नेफेड में भी प्याज का पर्याप्त भंडार है। बाजार में उसकी आपूर्ति बढ़ा दी जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मंडियों में जाकर टमाटर और प्याज के थोक व्यापारियों के साथ बैठक करें। जिससे रिटेल में प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों को रोका जा सके। मंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों से टमाटर की आवक पर असर पड़ा है। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश से दिल्ली में आवक कम हो गई है। मदर डेयरी के अधिकारियों ने कहा कि रविवार से उसने अपने स्टोर पर टमाटर की सप्लाई बढ़ा दी है। खुले में टमाटर 40 रुपये व पैकेट में 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। इमरान हुसैन से आजादपुर सब्जी मंडी के डायरेक्टर का निर्देश दिया कि वह थोक व्यापारियों के साथ बैठक कर टमाटर की कीमतों को बढऩे न दें। साथ ही प्याज और टमाटर को स्टोर करके कालाबाजारी पर रोक के लिए सख्त कदम उठाएं।

Related Posts