YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अगले सत्र से होशंगाबाद पॉलीटेक्निक में चालू होंगे चार ट्रेड -विस में दी जानकारी, मंत्री बोले-2 करोड14 लाख की है जरुरत

 अगले सत्र से होशंगाबाद पॉलीटेक्निक में चालू होंगे चार ट्रेड -विस में दी जानकारी, मंत्री बोले-2 करोड14 लाख की है जरुरत

 राज्य विधानसभा में प्रदेश के ग्रहमंत्री बाला बच्चन ने जानकारी दी कि होशंगाबाद शासकीय पॉलीटेक्निक में अगले सत्र से चारों ट्रेड प्रारंभ हो जाएंगे। इसके लिए 2 करोड 14 लाख रुपए की जरुरत है। इसमें दो महीने का समय और लग रहा है। इसकी व्यवस्था के बाद चारों ट्रेड प्रारंभ करवा देंगे। यह जानकारी उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीतासरन शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। इससे पहले श्री शर्मा के प्रश्न के उत्तर में श्री बच्चन बताया कि नवंबर 2016 में चार पाठयक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई हे।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नईदिल्ली से पाठयक्रमों को संचालित करने की स्वीक्रति प्राप्त न होने के कारण पाठयक्रम प्रारंभ नहीं हो सके हैं। 
    एक अन्य विधायक सुदेश राय ने विधायक निधि के भुगतान में विलंब का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा कि विधायक निधि का भुगतान महीनों नही होता है इससे परेशानी का सामना करना पडता हैं। इस राशि के भुगतान में शीध्रता करवाई जानी चाहिए। उत्तर में वित्तमंत्री तरुण भनोत ने कहा कि ऐसा नहीं है एक सप्ताह के अंदर विधायक निधि का भुगतान हो जाता है। जवाब से असंतुष्ठ विधायक ने कहा कि इसका परीक्षण करवा लिया जाए। उत्तर में वित्त मंत्री ने कहा कि विधायक निधि के भुगतान का कोई सिस्टम आपके पास होतो बताए और सरलीकरण कर देंगे। साथ वित्तमंत्री ने विधायक को व्यक्तिगत रुप से मिलते रहने का सुझाव भी दिया।

Related Posts