YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप से कभी नहीं किया अनुरोध : जयशंकर -भारत का पक्ष पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता रहा

 कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप से कभी नहीं किया अनुरोध : जयशंकर -भारत का पक्ष पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता पर दिए गए बयान को भारत ने बेतुका और भ्रमित करने वाला बताया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता निभाने का अनुरोध कभी नहीं किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई मांग राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं की है। विदेश मंत्री ने साफ किया कि भारत का लगातार यह पक्ष रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता ही होगी। पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत की शर्त ये है कि सीमा पार से आतंकवाद बंद हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर कश्मीर मसले पर बातचीत करना चाहता है तो उसे पहले आतंकवाद पर लगाम लगानी होगी। 
डोनाल्ड ट्रंप का बयान आने के बाद विपक्षी दलों ने इस पर बहस के लिए संसद के दोनों सदनों में नोटिस दिया था। इसी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। जयशंकर के इस बयान के बाद विपक्षी दल हंगामा करने लगे, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी डोनाल्ड ट्रंप के बयान को गलत ठहरा चुके हैं। थरूर ने कहा है कि ट्रंप सरासर झूठ बोल रहे हैं। पीएम मोदी कभी भी कश्मीर मसले में किसी तीसरे की मध्यस्थता की बात नहीं कह सकते हैं। थरूर ने कहा है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी की कही गई बातों को ट्रंप ठीक से समझ नहीं पाए होंगे, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।
विदेश मंत्री के सफाई से विपक्ष असहमत, बोला-पीएम मोदी संसद में आकर दें बयान-
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने कश्‍मीरी के मसले पर मध्‍यस्‍थता की गुजारिश की थी। इस पर भारत में पैदा हुए बवाल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया कि पीएम मोदी ने कभी इस तरह की कोई बात राष्‍ट्रपति ट्रंप से नहीं कही। हालांकि विदेश मंत्री के बयान के बाद भी यह मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार विपक्ष की मांग है कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए। उनकी जगह किसी अन्‍य मंत्री का बयान स्‍वीकार्य नहीं होगा।
शशि थरूर ने मोदी का किया बचाव, ट्रंप को लगाई लताड़-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर झूठा बयान दिया है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी का बचाव किया है। थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की क्लास लगाते हुए लताड़ लगाई और कहा है कि ट्रंप सरासर झूठ बोल रहे हैं। पीएम मोदी कभी भी कश्मीर मसले में किसी तीसरे की मध्यस्थता की बात कह ही नहीं सकते हैं। थरूर ने कहा है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी की कही गई बातों को ट्रंप ठीक से समझ नहीं पाए होंगे, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।
ट्रंप बोले, मुझे मध्यस्थ बनकर खुशी होगी?-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के से बातचीत के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दो सप्ताह पहले मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट हुई थी और उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या आप मथ्यस्थ बनना चाहेंगे? मैंने पूछा कहां? उन्होंने कहा, कश्मीर में।' उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की भूमिका निभाने का आग्रह किया है। इस पर ट्रंप ने कहा, 'अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मध्यस्थ बन कर खुशी होगी।'

Related Posts