अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के मुकाबले में रहस्यमयी गेंदबाजी देखकर सभी हैरान रह गये। अश्विन की यह रहस्यमय गेंदबाजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टीएनपीएल में डिंडीगुल ड्रैगंस टीम की ओर से अश्विन ने मुदरै पैंथर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। अश्विन की कप्तानी वाली टीम डिंडीगुल ने 30 रन से यह मुकाबला जीत लिया। डिंडीगुल टीम ने 6 विकेट पर 182 रन बनाए, जिसके बाद मदुरै पैंथर्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बना पायी। डिंडीगुल के नारायण जगदीशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 51 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।
इसी मुकाबले में अश्विन ने रहस्यमयी गेंदबाजी की। उन्होंने अंतिम समय तक गेंद को अपने पीछे छिपाया और बाएं हाथ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की। यह गेंद ऐसे लगी जैसे कोई हवा में गुब्बारा छोड़ देता है। इस गेंद को बल्लेबाज भी समझ नहीं सका और उसने हवा में ही शॉट खेलने का प्रयास किया पर इस पर कैच उछल गया जो सीछे पफील्डर के हाथों में गया और बल्लेबाज को पेवेलियन लौटना पड़ा। अश्विन ने अंतिम ओवर में केवल दो रन देकर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
स्पोर्ट्स
अश्विन की रहस्यमयी गेंदबाजी देखकर प्रशंसक हुए हैरान