वेस्टइंडीज ने भारती के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। 14 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड और रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। गेल कनाडा के ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने जा रहे हैं। नरेन की 3 वर्ष बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी-20 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं पोलार्ड ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2018 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एंथोनी ब्रैमब्ले का चयन पहली बार किया गया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी जगह दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट हैंस ने कहा, 'यह टीम संतुलित है। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवाओं खिलाड़ी शामिल हैं। हम अगले साल होने वाले टी-20 विश्प कप को देखते हुए टीम तैयार कर रहे हैं।' इस टीम में आंद्रे रसेल भी शामिल हैं, हालांकि वह फिलहाल चोट से उबर रहे हैं।
पहले दो टी-20 के लिए इंडीज टीम- जॉन कैंपबेल, इविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, रॉमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्रैंब्ले, आंद्रे रसेल, खैरी पिर्रे।
स्पोर्ट्स
भारत के खिलाफ पहले दो टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित पोलार्ड और नरेन की वापसी, ब्रैमब्ले करेंगे पदार्पण