YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दस मिनट में दो लाख पौधे लगाकर बनाया हीरो मोटोकार्प ने बनाया कीर्तिमान

 दस मिनट में दो लाख पौधे लगाकर बनाया हीरो मोटोकार्प ने बनाया कीर्तिमान

देश की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने दस मिनट में दो लाख से अधिक पौधे लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को 10 मिनट के अंदर 2.10 लाख पौधे लगाए। कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 36 ग्राम पंचायत और 15 वार्डों के 35,000 परिवारों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत की गई इस पहल (सीएसआर) में कंपनी ने रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर 9 बजकर 10 मिनट के भीतर अलग-अलग जगहों पर 2.10 लाख पौधे लगाए। ऐसा पहली बार हुआ है कि दस मिनट के भीतर किसी एक जिले में इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये। हीरो मोटोकार्प के सीएसआर प्रमुख विजय सेठी को इस संबंध में एशिया बुक आफ रिकार्ड्र्स और इंडिया बुक आफ रिकाड्र्स के निर्णयकर्ता परवेज अहमद ने अस्थाई प्रमाणपत्र सौंपा गया।

Related Posts