YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन से संचालित होगा आपका दिमाग -जल्द आ रही है नई टैक्नालॉजी

स्मार्टफोन से संचालित होगा आपका दिमाग -जल्द आ रही है नई टैक्नालॉजी

मशहूर कंपनियों में से एक टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने एक नई योजना का ऐलान किया,  जिसके मुताबिक, आपका दिमाग कंप्यूटर या आपके स्मार्टफोन से जोड़ दिया जाएगा। एलन मस्क की सीक्रेटिव कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान जानकारी दी कि इस योजना के तहत ब्रेन डिसऑर्डर यानी मस्तिष्क के विकारों से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सकेगी। कंपनी ने बताया कि न्यूरालिंक एक ब्रेन-मशीन इंटरफेस को विकसित कर रही है जिससे ह्यूमन ब्रेन और कंप्यूटर को कनेक्ट किया जा सकेगा। अगर यह योजना सफल रहती है तो एलन मस्क के मुताबिक तमाम तरह की दिमागी बीमीरियां ठीक की जा सकेंगी। खासकर लकवाग्रस्त लोगों के इलाज में इससे काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा और भी तमाम ब्रेन डिसऑर्डर्स को ठीक किया जा सकेगा।एलन मस्क के मुताबिक इस  टेक्नोलॉजी के ज़रिये मानव दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ दिया जाएगा, जिससे कंप्यूटर न सिर्फ इंसान के दिमाग को पढ़ पाएगा बल्कि उसे कंट्रोल करने की स्थिति में भी होगा। इस  टेक्नोलॉजी का चूहों और बंदरों पर प्रयोग किया जा चुका है, लेकिन इंसानों पर अभी इसका प्रयोग किया जाना बाकी है। इसे आदमी के मस्तिष्क की स्किन में चिप लगाकर उसे वायर के ज़रिये कनेक्ट किया जाएगा और इन्हें कानों के पीछे फिट किए गए रिमूवेबल पॉड से लिंक किया जाएगा। फिर इसे किसी डिवाइस जैसे कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कनेक्ट कर दिया जाएगा जिससे दिमाग की सारी जानकारी को डिवाइस में सेव किया जा सकेगा। इस तकनीक की मदद से दिमाग में एक चिप फिट कर दी जाएगी। यह चिप हज़ारों माइक्रोस्कोपिक थ्रेड से कनेक्टेड होगी। इन थ्रेड्स में लगे हुए इलेक्ट्रोड्स न्यूरल स्पाइक्स को मॉनीटर करने में सक्षम होंगे। 

Related Posts