बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बताया कि अमिताभ बच्चन ने शहीद जवानों के परिवारों की मदद का फैसला लिया है और वो उनकी मदद का सही तरीका तलाश रहे हैं. वो शहीदों के परिवारों तक पहुंचने के सही तरीके को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को करीब 2 करोड़ की धनराशि की आर्थिक सहायता देंगे. इससे पहले अमिताभ बच्चने ने इस आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था. उन्होंने लिखा था कि वो इसके बाद व्यथित और परेशान हैं.