YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ये कुमारस्वामी की नहीं, कमलनाथ की सरकार है मंत्री पटवारी बोले- हार्सट्रेडिंग के लिए भाजपा को लेने होंगे सात जन्म

ये कुमारस्वामी की नहीं, कमलनाथ की सरकार है मंत्री पटवारी बोले- हार्सट्रेडिंग के लिए भाजपा को लेने होंगे सात जन्म

कर्नाटक राज्य के राजनीतिक संकट को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का एक बयान आया है। मंत्री पटवारी ने कहा कि, "हमारी सरकार के सामने परेशानी खड़ी करने के लिए भाजपा ने सबकुछ किया, लेकिन ये कुमारस्वामी की नहीं, कमलनाथ की सरकार है। ऐसे में भाजपा को यहां हॉर्स ट्रेडिंग के लिए सात जन्म लेने पड़ेंगे।" पटवारी इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधते नजर आए। कई मौकों पर श्री चौहान कह चुके हैं कि भाजपा मध्य प्रदेश सरकार के गिरने की वजह नहीं बनेगी। कांग्रेस नेता खुद ही इसके जिम्मेदार होंगे। सरकार के अंदर ही आंतरिक कलह की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे बसपा-सपा भी नाराज हैं। ऐसी सूरत में अगर सरकार के साथ कुछ होता है तो हम कुछ नहीं कर सकते।
     भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कर्नाटक सरकार के गिरने का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के मौजूदा हालात पर चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट किया, "जो होना था, वही हुआ! कर्नाटक में जो हुआ, वो कई दिन पहले ही होना था। लेकिन, हथकंडों से सरकार को बचाया जा रहा था। जोड़तोड़ की सरकार के पास बहुमत नहीं था, ये साबित भी हो गया। लंगड़ी सरकारों का भविष्य नहीं होता!मालूम हो कि कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद अब मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। कमलनाथ सरकार को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है। जहां विपक्ष बार-बार मध्य प्रदेश में सरकार गिरने की बात कह रहा है। वहीं सत्ता पक्ष सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं होने की बात कह रहा है।

Related Posts