YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अडानी कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करता फ्रेंच टीवी दल गिरफ्तार

अडानी कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करता फ्रेंच टीवी दल गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में अडानी कोयला खदान में विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे फ्रांसीसी टेलीविजन दल को बिना अनुमित के प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारतीय ऊर्जा दिग्गज के स्वामित्व वाली अडानी के इस खदान को हाल ही में स्वीकृति मिली है, इस लेकर विवाद जारी है। उत्तर क्वींसलैंड में कारमाइकल कोयला खदान को जून में मंजूरी मिली थी। पर्यावरणविदों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में कोयला खनन से वैश्विक जलवायु पर काफी प्रभाव पड़ेगा और स्थानीय कमजोर प्रजातियों को खतरा होगा। रिपोर्टर ह्यूगो क्लेमेंट, जो फ्रांस की राष्ट्रीय टीवी प्रसारक के लिए काम करते हैं, और उनके टीवी दल के तीन सदस्यों को एबोट पॉइंट कोयला टर्मिनल के बाहर गिरफ्तार किया गया था,जब वे चल रहे विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि इन सभी की उम्र 20 साल के आस-पास है। टीवी दल को बाद में जमानत दे दी गई और 3 सितंबर को बोवेन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया। क्लेमेंट को जमानत देने के लिए कड़ी शर्तें लगाई गई हैं।जिसके तहत उन्हें कारमाइकल खदान क्षेत्र के 20 किलोमीटर तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अडानी की किसी अन्य साइट पर 100 मीटर से कम दूरी पर जाने की भी मनाही है।

Related Posts