YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब लड़कियों के लिए अंडर 19 विश्वकप शुरु करेगी आईसीसी

अब लड़कियों के लिए अंडर 19 विश्वकप शुरु करेगी आईसीसी

अब महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देने के लिए इसमें भी अंडर 19 विश्व कप शुरु किया जाएगा। आईसीसी अगले साल से यह टूर्नामेंट शुरू कर सकता है। महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए जूनियर स्तर पर ऐसे टूर्नामेंट करवाने की योजना बनाई जा रही है। आईसीसी को उम्मीद है कि प्रतिभाशाली लड़कियों को इससे आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले हुई आईसीसी की बैठक में विश्व स्तर पर इस अंडर 19 प्रतियोगिता की योजना बनाई गई, जिसपर सभी सदस्य सहमत भी हैं। माना जा रहा है कि इंग्लैंड या ऑस्‍ट्रेलिया इसके उद्घाटन सत्र की मेजबानी कर सकते हैं। हाल के दिनों में जिस प्रकार महिला क्रिकेट लीग शुरु होने के बाद क्रिकेट के प्रति लड़कियों का रुझान बढ़ा है उससे कई जूनियर खिलाड़ी उभरकर सामने आ रही हैं जिन्हें अंडर19 विश्व कप से अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच मिलेगा। 

Related Posts