YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मनि आईसीसी की वित्त एवं व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष बने

मनि आईसीसी की वित्त एवं व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष बने

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष अहसान मनि अब आईसीसी की वित्त एवं व्यावसायिक मामलों की समिति के प्रमुख भी बने हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान मनि की नियक्ति की गई। इसके अलावा पीसीबी के एक अन्य अधिकारी सलमान नसीर को आईसीसी के 'सेफगार्डिंग पैनल' में शामिल किया गया है। पीसीबी ने कहा कि दोनों नियुक्तियां आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने की हैं। वित्त एवं व्यावसायिक मामलों की समिति सभी वित्तीय और व्यावसायिक मामलों में जिम्मेदारी के निर्वहन में आईसीसी की सहायता करती है। समिति के अन्य सदस्य इंदिरा नूयी, अमिताभ चौधरी, क्रिस नेनजानी, इमरान ख्वाजा, अर्ल एडिंग्स और कोलिन ग्रेव्स हैं। वहीं मनोहर और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी पदेन सदस्यों के रूप में समिति का हिस्सा होंगे। 

Related Posts