YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गिरिराज का राहुल पर तंज- इमरान खान की चीयर लीडर की तरह कर रहे हैं बर्ताव

गिरिराज का राहुल पर तंज- इमरान खान की चीयर लीडर की तरह कर रहे हैं बर्ताव

कश्मीर मामले में मध्यस्थता वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की इस मुद्दे पर की गई टिप्पणी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के चीयर लीडर की तरह व्यवहार कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टिप्पणी करते हुए लिखा, राहुल गांधी और कांग्रेस का ग़ज़ब हाल है, इमरान खान के चीयरलीडर की तरह बर्ताव करते हैं। इमरान अपनी औकात नहीं जानते। इमरान रेफ़रेंडम और कश्मीर का राग छोड़े और पीओके हिंदुस्तान को सौंपने की तैयारी करे क्योंकि ये मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं। 
मालूम हो कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर ट्रंप का दावा सही है तो पीएम मोदी ने भारत के हितों के साथ दगाबाजी की है।  उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा है! अगर ये सही है, तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय का खंडन ही काफी नहीं है। पीएम को राष्ट्र को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच बैठक में क्या हुआ था। मंगलवार को डोनाल्‍ड ट्रम्प के बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री से सदन में बयान देने की मांग की। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कश्मीर मसले में मध्यस्थता का ऑफर दिया।  उन्होंने ये भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें मध्यस्थता करने को कहा था। हालांकि बाद में अमेरिकी सरकार ने ट्रम्प की बात का खंडन कर दिया था। 

Related Posts