YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अमेरिका में 600 कर्मचा‎रियों को निकालेगी हुवावे

 अमेरिका में 600 कर्मचा‎रियों को निकालेगी हुवावे

चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावे ने कहा कि कारोबारी गतिविधियों में कटौती से अमेरिका में 600 से अधिक नौकरियां समाप्त होंगी। कारोबारी गतिविधियों में कमी का कारण अमेरिका का कंपनी तथा उसकी 68 अनुषंगी इकाइयों पर पाबंदी है। हुवावे ने कहा कि यह छंटनी चीनी कंपनी के अमेरिका में अनुसंधान एवं विकास इकाई फ्यूचरवेई टेक्नोलाजीज में होगी। इसका गठन टेक्सास में हुआ है। ब्लूमबर्ग की कंपनी के बारे में सूचना के अनुसार फ्यूचरवेई टेक्नोलाजीज में 750 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इस तरह का निर्णय लेना आसान नहीं होता। पात्र कर्मचारियों को नौकरी से हटाने को लेकर पैकेज दिया जाएगा। इसमें वेतन और लाभ शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने अपनी तथाकथित इकाइयों की सूची में डाला है। इसका मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को हुवावे को अमेरिकी प्रौद्योगिकी देने से पहले लाइसेंस लेना होगा। अमेरिका का आरोप है कि हुवावे चीन सरकार के साथ सीधे मिलकर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने इससे इनकार किया है।

Related Posts