YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारतीय आईटी उद्योग भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में अहम पक्षः श्रृंगला

 भारतीय आईटी उद्योग भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में अहम पक्षः श्रृंगला

 अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंधों को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण पक्ष है। एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अरबों डॉलर का निवेश किया है। श्रृंगला ने कहा,भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा देने एवं मजबूती देने में अहम पक्ष है। भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत की 'सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिकी कंपनियों के वैश्विक परिचालन की प्रतिस्पर्धा में योगदान किया है। उन्होंने कहा कि 'इस तरह अमेरिका में हजारों प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार का सृजन हुआ। इसी बीच अमेरिका और भारत के सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नासकॉम) हाल में छोटे एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर अमेरिका पहुंचा है। इस दौरान इन कंपनियों को अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की संभावनाएं तलाशने में मदद की जाएगी।

Related Posts