YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

डीएम द्वारा बालश्रम जिला कार्यबल समिति की बैठक आयोजित हुई

डीएम द्वारा बालश्रम जिला कार्यबल समिति की बैठक आयोजित हुई

बालश्रम जिला कार्यबल समिति की विगत देर रात विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा की गई। उन्होने कहा कि समाज में बालश्रम एक धब्बे की तरह है जिस उमर में बच्चो को शिक्षा हासिल करनी चाहिए उस उमर में लोग अपने स्वार्थो एवं निजी हितों के लिए कमउमर दराज बच्चों से श्रम कराते है इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन तो होता ही है साथ ही शिक्षा से भी वंचित हो जाते है। उन्होने कहा कि जनपद मे किसी भी प्रकार का बालश्रम सहन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग एवं श्रम विभाग को संयुक्त रूप से बालश्रम को रोकने की कार्यवाही करनी होगी। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को निर्देश दिये कि वह जनपद भर के उपखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करें कि वह श्रम विभाग के साथ मिलकर इस प्रकार के बच्चो के सर्वे मे कार्य करें तथा इन बच्चो के सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों मे दाखिला दिलाकर शिक्षा से जोडें। उन्होने कहा कि बालश्रम कम उमर के बच्चों नशे की प्रवृत्ति भी बढ रही है इसको भी रोका जाना भी आवश्यक है। 
श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल ने बताया कि टास्कफोर्स की समिति द्वारा रामनगर में 40 प्रतिष्ठानों मे निरीक्षण किया गया था समिति को कोई बालश्रमिक नही मिला जबकि रामनगर क्षेत्र मे कूडा बीनने वाले 3 बाल श्रमिक चिन्हित किये गये। इन बच्चों की शैक्षिक पुनर्वास हेतु शिक्षा विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि नैनीताल क्षेत्र में 14 वर्ष से कम के बालक बालिकायें गुब्बारे बेचते हुये चिन्हित किये गये। इस क्रम में बच्चो के माता पिता को नोटिस जारी किया गया है कि पुनरावृत्ति होने पर दस हजार का अर्थदण्ड किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारती राणा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक गोपाल स्वरूप जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योमा जैन, सहायक श्रमायुक्त उमेद सिह चौहान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार, सचिव धरोहर संस्था प्रकाश चन्द्र पाण्डे, सचिव विमर्श संस्था कंचन भण्डारी के अलावा उमा भण्डारी आदि उपस्थित थे।

Related Posts