आईसीसी ने 2020 में होने वाले टी-20 महिला विश्व कप के लिए टिकटों की रेट लिस्ट जारी की है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस केवल 50 डॉलर की टिकट खरीदकर परिवार सहित मैच देखा जा सकता है। आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए फैमिली पैक जारी किए हैं। इसके तहत मां-बाप और दो बच्चे एक मैच के लिए 50 डॉलर की टिकट ले पाएंगे। इस ऑफर को फैमिली पैक का नाम दिया गया है।आईसीसी ने इसके साथ ही बच्चों और बालिगों के लिए भी टिकटों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके तय बच्चों को जहां मैच देखने के लिए 5 ऑस्ट्रेलियन डॉलर देने होंगे तो वहीं बालिग को यह टिकट 20 डॉलर में पड़ेगी क्योंकि अभी आईसीसी ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, ऐसे में हर क्रिकेट प्रशंसक के पास अवसर है कि वह स्टेडियम में अपनी पसंद की टिकट पहल के आधार पर खरीद सके। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें महिला टी-20 कप के लिए आमने-सामने होंगी। 8 मार्च यानी वुमंस डे पर इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है।