YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आने वाली कारों में नहीं होगा साइड-व्यू मिरर, आई नई टेक्नॉलॉजी

आने वाली कारों में नहीं होगा साइड-व्यू मिरर, आई नई टेक्नॉलॉजी

दुनिया भर में एडवांस्ड टेक्नॉलॉजी के दौर में कारें भी अडवांस्ड हो रही हैं। इसकी तहत आने वाले समय में आपकी कार में लगने वाले साइड-व्यू मिरर नहीं होगा। दरअसल, साउथ कोरिया की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै मोबिस ने एक कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया है।यह सिस्टम नेक्स्ट जनरेशन गाड़ियों में साइड-व्यू मिरर्स को रिप्लेस कर देगा, यानी उनकी जगह यह सिस्टम ले लेगा। इस अडवांस्ड सेंसर टेक्नॉलॉजी के साथ ह्यूंदै मोबिस दुनिया भर में कम संख्या वाले फ्यूचर मोबिलिटी डिवेलपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसका उद्देश्य कार बनाने वाली कंपनियों को टेक्नॉलाली एक्सपोर्ट करना है। ह्यूंदै मोबिस ने कहा है कि इस कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत गाड़ी के अंदर तीन हाई-परफॉर्मेंस कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह न केवल ब्लाइंड स्पॉट्स को कम करके ड्राइविंग सेफ्टी बढ़ाएगा, बल्कि माइलेज भी बेहतर करेगा, क्योंकि साइड-व्यू मिरर्स कार के अंदर छिपा रहेगा। ह्यूंदै मोबिस में ऑटोनोमस वीइकल डिवेलपमेंट के इन-चार्ज वाइस प्रेजिडेंट ग्रेगरी बैराटॉफ ने कहा,फ्यूचर कारों के लिए सभी प्रमुख कम्पोनेन्ट्स की डिजाइन और उनके फंक्शन में बड़े बदलाव करने की जरूरत है, जिस पर अभी तक बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है।' 

Related Posts