बॉलीवुड के खूबसूरत अदाकारा और अपने अभिनय से एक अलग पहचान रखने वाली कैटरीना कैफ के चर्चे लव लाइफ को लेकर उतने नहीं होते, जितने कि फिल्मों में काम को लेकर होते हैं। दरअसल कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद उनके साथ ही साथ उनके अधिकांश फैंस भी निराश हो गए थे। यह अलग बात है कि कैटरीना ने दबंग हीरो सलमान खान के साथ फिल्मों में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया और अब तो दर्शक भी उन्हें सलमान के साथ देखना ज्यादा पसंद करते हैं। रणबीर अपने रास्ते पर बहुत आगे जा चुके हैं। फिलहाल वो ब्रह्मास्त्र को-स्टार आलिया भट्ट को डेट करते नजर आ रहे हैं वहीं कैटरीना फिल्मों में व्यस्त खुद को पूरी तरह सिंगल बता रही हैं। इसलिए भी अब उनकी लव लाइफ को लेकर चर्चा आम नहीं होती है। यूं ही एक बातचीत के दौरान कैटरीना ने कहा कि 'मुझे तो अब मालूम भी नहीं कि मैं दोबारा किसी को फिर से डेट कर भी पाऊंगी या नहीं। फिलहाल तो मैं पूरी तरह सिंगल हूं।' अब सवाल यह उठता है कि उनके साथ वाली तमाम अभिनेत्रियों ने तो शादी करके घर बसाने का काम कर दिखाया है, फिर आखिर कैटरीना क्योंकर सिंगल रहना चाह रही हैं। कुछ इसी तरह के सवाल पर कैटरीना को हंसी आ जाती है और वो कहती हैं कि 'हां यह सच है और मैं देख रही हूं कि सभी शादी कर रहे हैं, प्लीज कोई मुझे पीछे मत छोड़ो।' गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा आदि ने शादी कर अपना घर बसा लिया है। जहां तक कैटरीना के प्रोजेक्ट का सवाल है तो वो फिलहाल सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में व्यस्त हैं। उम्मीद है कि जब भारत पर्दे पर आएगी तो दर्शक उसे पसंद करेंगे।
एंटरटेनमेंट
कैटरीना ने कहा 'प्लीज पीछे मत छोड़ो'