वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 87.37 अंक चढ़कर 37,935.02 पर और निफ्टी 19.10 अंक बढ़कर 11,290.40 पर खुला। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 121 अंक बढ़कर 29149 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी इंडेक्स 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सिप्ला, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, इंफोसिस में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टेक महिंद्रा, यूपीएल, एशियन पेंट्स, आईओसी, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गई है।