YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलापफ एकदिवसीय सीरीज के लिए घोषित की टीम डिकवेला और दनुष्का सहित पांच खिलाड़ी बाहर हुए

 श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलापफ एकदिवसीय सीरीज के लिए घोषित की टीम डिकवेला और दनुष्का सहित पांच खिलाड़ी बाहर हुए

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका ने निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलका समेत कुल पांच खिलाड़ियों को शुक्रवार से शुरू हो रही इस एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा अमिला अपोंसो, लक्शन संदाकान और लाहिरु मदुशंका को भी जगह नहीं मिली है।
शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लाहिरु कुमारा और दासुन शानका को टीम में जगह मिली है। सीरीज के पहले मैच के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे ऐसे में बाकी बचे दो मैचों के लिए मलिंगा की जगह शानका उतरेंगे। 
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार : 
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदू हासरंगा, अकीला धनंजय, लसिथ मलिंगा (पहला वनडे), नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारी, इसुरु उदाना, कासुन राजिथा, दासुन शानका।

Related Posts