कहते हैं कि बॉलीवुड स्टार ज्यादा तर फैशनेवल चीजें रिपीट नहीं करते, लेकिन रणवीर सिंह का मामला कुछ अलग है, क्योंकि वो तो अतरंगी ड्रेस के लिए जाने जाते हैं। वैसे आपको बतला दें कि इस समय रणवीर सिंह की चर्चा उनकी फिल्म गली बॉय को लेकर ज्यादा हो रही है। बावजूद इसके रणवीर के चाहने वाले तो आज भी उनके पहनावे पर ही बातें करना पसंद कर रहे हैं। दरअसल चाहे कोई भी इवेंट क्यों न हो रणवीर के अतरंगी पहनावे से वो हमेशा लाइमलाइट में आ जाते हैं। ऐसे में टीवी के मशहूर शो कॉफी विद करण में करण जौहर ने मानों खुलासा करते हुए बतला दिया कि रणवीर के ज्यादातर कपड़े दरअसल, करण जौहर के ही होते हैं। करण कहते हैं कि उनकी हिम्मत नहीं होती कि वो इन कपड़ों को कैरी करें, इसलिए इन्हें वो रणवीर को दे देते हैं। इस पर सवाल किया जाता है कि क्या रणवीर इन कपड़ों को रिपीट करते हैं तो आप खुद जान लें कि रणवीर इस बारे में क्या कहते हैं। फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान रणवीर ने कहा कि 'हां क्यों नहीं, क्या बात कर रहे हो यार! मैंने अपना चश्मा रिपीट किया, कई कपड़े भी दोबारा पहने, मुझे तो लगता है कि आपको जो भी अच्छा लगता है, बिना ज्यादा सोचे-समझे उसे पहन लेना चाहिए।' रणवीर ने तो मानों यह जवाब देकर सभी को खामोश ही कर दिया, लेकिन लोगों के जेहन में अभी भी यही सवाल है कि आखिर ये अतरंगी कपड़े रिपीट कैसे किए जा सकते हैं, क्योंकि एक बार पहनने के बाद जो फोटोज सोशल मीडिया पर धूम मचाती हैं तो चारों ओर छा जाती हैं। फिर इन्हें रिपीट करने का तो सवाल ही नहीं उठता है। बहरहाल रणवीर हैं कुछ भी कर सकते हैं।