YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ऑटोमोबाइल सेक्टर में 10 लाख नौकरियों पर खतरा

ऑटोमोबाइल सेक्टर में 10 लाख नौकरियों पर खतरा

लंबे समय से वाहन उद्योग मंदी का सामना कर रहा है। इस वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। कर्मचारियों की नौकरियां बचाने के लिए वाहनों के पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा (ऑटोमोबाइल कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स असोसिएश) ने एकजुट होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि अगर पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जीएसटी 18 फीसदी कर दिया जाए तो नौकरियों को बचाया जा सकता है। बता दें कि वाहनों के पुर्जे बनाने वाली कंपनियों में लगभग 50 लाख लोग काम करते हैं। एक्मा के अध्यक्ष राम वेंकटरमानी ने कहा, वाहन उद्योग बड़ी मंदी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की बिक्री में कुछ महीनों में बड़ी कमी आई है। दरअसल कलपुर्जा उद्योग पूरी तरह से वाहनों पर निर्भर करता है। वाहनों की मांग में कमी आने की वजह से कॉम्पोनेंट्स की मांग भी कम हो गई है। वेंकटरमानी ने कहा कि वाहनों के 70 प्रतिशतक कलपुर्जो पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि बाकी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इसके साथ ही कुछ अन्य मानकों के आधार पर सेस भी देना होता है।

Related Posts