YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हिमाचल और महाराष्ट्र में आए भूकंप के झटके

हिमाचल और महाराष्ट्र में आए भूकंप के झटके

 हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार हिमाचल में रात 12.47 बजे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र चंबा रहा। इस दौरान लोग डर कर अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि इस दौरान जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद रात करीब 1.15 बजे महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र पालघर रहा। इससे पहले मंगलवार को भी शिमला और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान इसकी तीव्रता 3.3 रही थी। भूकंप का केंद्र शिमला से पांच किलोमीटर दूर था। यह झटके शाम 5.41 बजे आए थे। इसके बाद भी इलाके में काफी दहशत फैल गई थी और प्रशासन अलर्ट हो गया था। हालांकि इस दौरान भी जान माल की हानि नहीं हुई थी। गौरतलब है कि 19 जुलाई को असम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी। इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में पता चला था। हालांकि इस दौरान भी जान माल की कोई हानि नहीं हुई थी। उल्लेखनीय है कि असम पहले से ही बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है।

Related Posts