
अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तहलका मचाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को करीब दो माह बीत चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें उनके प्रेग्नेंट होने से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीरें शेयर की हैं। इसके बाद से ही चौंकाने वाली खबरें आना शुरु हो गईं और कहा जाने लगा कि वो तो प्रेग्नेंट हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के दो माह बाद ही प्रियंका और निक के घर में खुशखबरी आने वाली है। इसके साथ ही सोशल मीडिया जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें प्रियंका चोपड़ा के बेबी बंप दिखने का दावा भी किया जा रहा है। यहां आपको बतला दें कि प्रियंका की वायरल तस्वीरों में वो एक टाइट फिटेड ड्रेस पहने हुए नजर आई हैं। इस टाइट ड्रेस में उनका टमी थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बस यही वो वजह है जिस कारण कहा जा रहा है कि प्रियंका प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। वैसे इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर किसी ने नहीं की है, इसलिए फिलहाल इन्हें कयास और अफवाहें ही माना जा रहा है। प्रियंका के कुछ करीबी जरुर कह रहे हैं कि निक या प्रियंका अपनी लाइफ के बारे में कुछ कहना या बताना नहीं चाहते हैं, इसलिए ये सब बातें करने का कोई मतलब नहीं है।