YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मुरलीधरन के जीवन पर बन रही तमिल फिल्म

मुरलीधरन के जीवन पर बन रही तमिल फिल्म

श्रीलंकाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर तमिल में एक फिल्म बन रही है। जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेथुपथी मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपथी कर रहे हैं हालांकि अभी इसका नाम नहीं रखा गया है।  फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनेगी और इसे दुनिया भर में कई अन्य भाषाओं में जारी किया जाएगा। वहीं अपने ऊपर बन रही फिल्म को लेकर मुरलीधरन ने कहा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मेरी भूमिका निभा रहे हैं। मैं इस फिल्म की क्रिएटिव टीम के सम्पर्क में हूं और बीते कई महीनों से फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हूं।' श्रीलंका के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 19 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 133 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 12 टी20  मैच खेले हैं। मुरलीधरन टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहररुदीन के जीवनी पर फिल्में बनी हैं। 

Related Posts