पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाये रखना चाहिये। वहीं कोच की जिम्मेदारी रवि शास्त्री की जगह किसी और को मिलनी चाहिये। यूट्यब पर डाले अपने एक विडियो में शोएब ने कहा भारतीय किकेट की बेहतरी के लिए विराट को टीम का कप्तान बने रहना चाहिए। इस मौके पर अख्तर ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि कोच शास्त्री को अब बाहर जाना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के रूप में विराट कोहली अब पहले से ज्यादा परिपक्व हुए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तान बनाकर उन पर जो निवेश किया है। अब वक्त है कि उसका लाभ उठाया जाए लेकिन अगर अब कप्तान बदल देते हैं तो फिर टीम प्रबंधन में नया कप्तान नई व्यवस्था लाएगा, जिससे एक बार फिर चीजों को आकार लेने में समय लगेगा।' रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'सेमीफाइनल में विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न खिलाने का जो निर्णय लिया था वह अब तक उनकी समझ से बाहर है। लेकिन खेल में इस तरह के निर्णय ले लिए जाते हैं हालांकि शमी को इस मैच में खिलाना चाहिए था।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस विश्व कप में टीम इंडिया अपने मध्य क्रम पर सही से काम नहीं कर पाई और इसी के चलते नॉक आउट मुकाबले में उसकी कमजोरी सामने आ गयी। शोएब ने कहा कि विराट को एक अच्छा कोच और सही सिलेक्शन कमिटी दी जानी चाहिए, जिससे वह टीम इंडिया को सही दिशा में ले जा सकें।
स्पोर्ट्स
विराट को ही बनाये रखें टीम इंडिया का कप्तान : शोएब अख्तर