ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गये हैं। सुशील अगस्त में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे। इससे पहले फेडरेशन ने पुरुष वर्ग के सभी पहलवानों का ट्रायल शुक्रवार को आयोजित किया था पर अब इसे दो भागों में कराने का फैसला किया है। ओलंपिक में शामिल भार वर्गों में 57, 65, 86 और 125 किग्रा का ट्रायल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा जबकि 74 किग्रा का ट्रायल अब अगस्त में कराया जाएगा।
फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर के मुताबिक दो हिस्सों में ट्रायल कराने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि पहलवानों को अपने को साबित करने के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा, 'अगर हम ट्रायल का आयोजन एक ही दिन करते हैं तो जाहिर सी बात है कि एक पहलवान एक ही वर्ग में हिस्सा ले पाएगा लेकिन दो दिन कराने से जो 57 किग्रा में पहली बार असफल रहा वह अगली बार 61 किग्रा में किस्मत आजमा सकता है। इससे हमें अच्छे खिलाड़ी भी मिल जाएंगे और खिलाड़ियों को एक और अवसर भी मिल जाएगा।'
स्पोर्ट्स
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ट्रायल देने सुशील तैयार