देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के वाराणसी से दिल्ली लौटते समय रास्ते में ही रुक जाने संबंधी खबरों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने कहा कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है। गांधी ने कहा, मोदी जी,मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरूरत है। ज्यादातर लोग महसूस करते हैं यह विफल हो चुका है। उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस में इस बारे में बहुत गहराई से विचार कर रहे हैं कि इस कैसे किया जाएगा। दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली आते वक्त शनिवार तड़के यूपी में टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गई। रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रेन संभवत: किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रुक गई। फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल रन पर है और आम जनता के लिए इसे 17 फरवरी से खोला जाएगा।