YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदलीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदलीं

 तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में कमी कर आम जनता को राहत दी है जबिक डीजल के दाम पिछले एक दिन से स्थिर है। पेट्रोल 6 पैसे सस्ता किया गया है। ब दिल्ली में पेट्रोल 73.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.18 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.29 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 78.90 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.83 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 73.10 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 72.11 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल 66.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 69.36 रुपए, कोलकाता में 68.29 रुपए, हरियाणा में 65.40 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 64.19 रुपए और चेन्नई में 69.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पंजाब के जालंधर में पेट्रोल 73.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 73.62 रुपए, लुधियाना में 73.57 रुपए और पटियाला में 73.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Posts