इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) पर टैक्स दर में कटौती का हमें और इंतजार करना पड़ेगा। गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक स्थगित होने के कारण ई-वाहन पर टैक्स दर में कटौती पर फैसला फिलहाल टल गया है। जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी थी। बैठक के एजेंडे में सिर्फ एक मुद्दा था। इसमें ई- वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के केंद्र के प्रस्ताव पर विचार किया जाना था। अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक को फिलहाल टाल दिया गया। बैठक की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता सहिंता में संशोधनों पर चर्चा होनी थी इसलिए वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में मौजूद रहना जरूरी था। इस बीच पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जल्दबाजी में 'एक एजेंडे वाली बैठक' करने पर आपत्ति जताई थी और कहा कि राज्यों की ओर से उठाए गए अहम मुद्दों को भी एजेंडे में शामिल किया जाना चाहिए।