ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को जापान में 17 से 21 अगस्त होने वाले ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम का पहली बार कप्तान नियुक्त किया गया। ओलंपिक टेस्ट इवेंट में मेजबान जापान,भारत, मलयेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें शिरकत करेंगी। भुवनेश्वर में एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में नौ बदलाव किए गए हैं। देश के लिए लंबे समय से खेल रहे मनदीप सिंह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले करीब एक बरस से बराबर खेल रहे नियमित कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह, गोलरक्षक पीआर श्रीजेश, फुलबैक सुरेन्दर कुमार, बीरेन्द्र लाकड़ा, अमित रोहिदास, अनुभवी फारवर्ड आकाशदीप सिंह, रमणदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह जैसे टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। भारत के चीफ हाकी कोच ग्राहम रीड का ज्यादातर सीनियर खिलाडिय़ों को ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए आराम देने के मकसद ओलंपिक क्वॉलिफाइंग से पहले अपने सभी विकल्पों को आजमा लेना है।