भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 27 जुलाई को उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा करेंगे। जिंक फुटबाल अकादमी देश की अग्रणी फुटबाल अकादमी के रूप में उभर रही है। इस अकादमी की अंडर-17 और अंडर-14 टीमें अखिल भारतीय सुब्रतो कप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी जा चुकी हैं।छेत्री अकादमी आकर यहां के युवा खिलाडिय़ों के साथ पूरा दिन बिताएंगे और अपना बहुमूल्य टिप्स खिलाडिय़ों को देंगे। इन खिलाडिय़ों को भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का टिप्स ऐसे समय में मिलेगा, जब ये सुब्रतो कप क्वीलफायर्स में अपना सिक्का जमाने के बाद सुब्रतो कप नेशनल्स में खेलने के लिए तैयार हैं।इसके अलावा छेत्री जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा करेंगे और यहां की विश्वस्तरीय सुविधाओं का जायजा लेंगे। जिंक फुटबॉल अकादमी एक पूर्ण आवासीय अकादमी है और इसमें 40 बच्चे विश्व स्तरीय सुविधाओं को बीच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अकादमी में देश की पहली बार एफ-क्यूब टेक्नॉलोजी का उपयोग किया जा रहा है।