YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शहीद विजय शंकर दुबे जी के नाम से बनाया जाएगा ब्यावरा में पार्क एवं शहीद गैलरी - श्रीमति सोलंकी

शहीद विजय शंकर दुबे जी के नाम से बनाया जाएगा ब्यावरा में पार्क एवं शहीद गैलरी - श्रीमति सोलंकी

होशंगाबाद जनपद पंचायत द्वारा समर्थ सदगुरु श्री भैय्या जी सरकार के सानिध्य में निरंतर ग्राम पंचायतो में समर्थ पंचवटी महोत्सव मनाया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत डोलरिया, शैल, मिसरोद, आंवरी एवं मोहारी में पंचवटी की  स्थापना की गई और सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया कि हम सभी को मिलकर पंचवटी की रक्षा करना है। इसके लिए निरंतर हर ग्राम पंचायतों में समर्थ पंचवटी रक्षक बनाए जा रहे है, जिनकों जिम्मेदारी दी जा रही है कि पंचवटी की निरंतर रक्षा करना है और हमारे ग्राम में अधिक से अधिक वृक्षों की स्थापना करना है। समर्थ पंचवटी (देववृक्ष मूर्तियों) की विधि-विधान से पूजन करके स्थापना की गई। श्रीमति संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पेड़ो की कटाई का प्रतिफल है कि आज हमारे क्षेत्र में बारिश का ना होना,आज से हम संकल्प ले कि अगर कोई वृक्षों की कटाई करता है तो हमे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाना चाहिए। जिस गांव में अधिक से अधिक वृक्ष होंगे वो गांव खुशहाल होंगे, इसलिए हम सभी को मिलकर अपने गांवो में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है और उनको संरक्षित करना है।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कारगिल युद्ध मे शहीद हुए हमारे क्षेत्र की शान शहीद विजय शंकर दुबे जी के नाम पर ग्राम ब्यावरा में पार्क एवं शहीद गैलरी बनाई जाएगी। जिस पार्क में  जड़ी-बूटी और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। पार्क के साथ ही बनाई जाएगी शहीद गैलरी जिसमें हमारे देश के लिए शहीद हुए शहीदों के बारे में नवजवानों को बताया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र सिंह सोलंकी, सरपंच विजय नागवंशी, सुमन गौर, लखन सिंह, देवेंद्र सिंह, सचिव प्रेमलता, मधुलिका, माखन गौर, एसएन पुरोहित, योगेश, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Related Posts