दुनिया की विलासिता संपन्न कारों में शुमार बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी दो फ्लैगशिप कारों को उतार दिया है। इनमें एक बीएमडब्ल्यू एक्स-7 और 7 सीरीज फेसलिफ्ट और दूसरी बीएमडब्ल्यू एक्स-7 एसयूवी है। एक्स7 एसयूवी भारत में कंपनी की बिल्कुल नई कार है, जबकि 7 सीरीज पहले से यहां उपलब्ध थी और कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। एक्स7 की शुरुआती कीमत 98.90 लाख रुपये है। 7 सीरीज फेसलिफ्ट की कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपये के बीच है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट में इंजन के तीन विकल्प हैं। एक 265 एचपी पावर वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और दूसरा 340 एचपी पावर वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। तीसरा विकल्प प्लग-इन हाइब्रिड का है, जो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। हाइब्रिड वेरियंट में यह पेट्रोल इंजन 286एचपी का पावर जनरेट करता है। इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 113एचपी का पावर जनरेट करता है। इस तरह हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 394एचपी है।
एक्स7 के इंजन 7 सीट वाली नई फ्लैगशिप एसयूवी एक्स7 पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 394 बीएचपी का पावर और 760 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 7 सीरीज फेसलिफ्ट में दिया गया 3-लीटर वाला है, जो 340 एचपी का पावर जनरेट करता है। इसके दोनों इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। दोनों कारों का कैबिन काफी प्रीमियम है और कारें शानदार फीचर्स से लैस हैं। दोनों मॉडल में इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है। इनमें 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट है। इसमें इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स की सुविधा मिलती है।
इकॉनमी
बीएमडब्ल्यू एक्स-7 और 7 सीरीज फेसलिफ्ट भारतीय कार बाजार में उतरी