YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिलफेंक पाक के बल्‍लेबाज इमाम उल हक एक साथ फंसे तीन कन्याओं के चक्कर में

दिलफेंक पाक के बल्‍लेबाज इमाम उल हक एक साथ फंसे तीन कन्याओं के चक्कर में

पाकिस्‍तान के क्रिकेटरों में खूबसूरत लड़कियों से फ्लर्ट करने का चलन सा हो गया है। यहां के सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक पर लड़कियों से अफेयर रखने और उन्‍हें धोखा देने के आरोप हैं। लड़कियों के साथ उनकी कथित वॉट्सऐप चैटिंग के स्‍क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्विटर यूजर ने वॉट्सऐप चैट को लीक किया है और इमाम पर लड़कियों का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। इमाम की कथित वॉट्सऐप चैट के जो स्‍क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं उनमें चार लड़कियों से उनकी बातचीत बताई गई है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड या इमाम की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। इमाम पर आरोप लगाने वाले टि्वटर यूजर ने लिखा कि लड़कियों ने उससे संपर्क किया और पाकिस्‍तानी सलामी बल्‍लेबाज का खुलासा करने को कहा। यह सभी घटनाएं पिछले 6 महीने की बताई जा रही है और इनमें से कुछ बातचीत वर्ल्‍ड कप के दौरान होने का भी दावा किया जा रहा है। जो स्‍क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं उनमें इमाम लड़कियों को 'बेबी' कहकर बुलाते और अपने बारे में बता रहे हैं। एक अन्‍य स्‍क्रीनशॉट में वह एक लड़की के साथ ब्रेकअप के बारे में बात करते नजर आते हैं।
स्‍क्रीनशॉट पोस्‍ट करने वाले का कहना है कि इमाम ने इन लड़कियों का इस्‍तेमाल किया। उसका दावा है कि इस मामले में उसके पास काफी तस्‍वीरें और वीडियो कॉन्‍टेंट भी हैं और लड़कियों के कहने पर वह इसे पोस्‍ट कर देगा। इमाम पर एक समय में 8 लड़कियों के साथ अफेयर रखने का आरोप है। साथ ही बाद में शादी से भी मुकरने का इल्‍जाम उन पर लगा है। इमाम उल हक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। उनके पाकिस्‍तानी टीम में चुने जाने पर भी विवाद हुआ था और आरोप लगे थे कि इंजमाम के चलते उन्‍हें टीम में जगह मिली है। इमाम को जिस समय पाकिस्‍तानी टीम में चुना गया था उस समय इंजमाम मुख्‍य चयनकर्ता थे। हालांकि इस युवा क्रिकेटर ने अपने खेल से भाई-भतीजावाद के आरोपों को करारा जवाब दिया है। उन्‍होंने 36 वनडे में 7 शतक लगाए हैं और उनका 54.58 का औसत है। उन्‍होंने अक्‍टूबर 2017 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था और वे अब तक 1692 रन बना चुके हैं। उन्‍होंने 10 टेस्‍ट मैच भी खेले हैं लेकिन यहां उनका प्रदर्शन एकदम फीका है। वे 28.41 की साधारण औसत से 483 रन बना सके हैं और उनके बल्‍ले से केवल 3 अर्धशतक निकले हैं। टी20 में उन्‍होंने केवल एक मैच खेला है और 7 रन बनाए हैं। 

Related Posts