
टेलीविजन का नंबर वन गेमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। टि्वटर अकाउंट पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही वह शो का नया सीजन लेकर लौट रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन शो के सात सीजन होस्ट कर चुके हैं। शो के जल्द शुरू होने के अलावा अमिताभ अपने शो के बारे में कोई और जानकारी नहीं थी। अमिताभ ने लिखा आदर आदाब अभिनंदन आभार। मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं, साल 2019 का नया अभियान कौन बनेगा करोड़पति। जल्द ही आपके घरों में।
बता दें कि साल 2000 में अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के साथ छोटे पर्दे पर अपने नए सफर की शुरुआत की थी। सामान्य ज्ञान आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर पर आधारित है। इसके तीसरे संस्करण को छोड़कर अमिताभ ने इस शो के सात सीजन की मेजबानी की है। इस शो के तीसरे संस्करण को सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया था। इस साल केबीसी के अलावा अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस साल के अंत में दिसंबर को यह रिलीज होगी। इसके अलावा बिगबी नागपुर में नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म झुंड की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे।