YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पूरे प्रदेश में होगी अब झमाझम बरसात! बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

पूरे प्रदेश में होगी अब झमाझम बरसात!  बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

 लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को अब मुराद मिलने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुई है, इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश भर में  मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश दौर शुरु भी हो चुका है। बारिश शुरु होने से किसानों के मुरझाए हुए चेहरे भी अब खिलने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से बरसात की गतिविधियों में तेजी आएगी। साथ ही बारिश का दौर रुक-रुक कर 4-5 दिन तक जारी रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।
     मानसून ट्रफ (द्रोणिका लाइन) फलौदी, अलवर, आगरा, बांदा, गया पुरुलिया से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त एक दक्षिणी हरियाणा और उससे लगे पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन सिस्टम की वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मानसून को लगातार ऊर्जा मिल रही है। साहा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से शनिवार से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना है। बारिश का यह दौर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 4-5 दिन तक जारी रह सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात श्योपुरकला, गुना में 15 सेमी. पानी गिरा। इसी तरह होशंगाबाद में 7.2, पचमढ़ी में 6.5, दमोह में 4.9, सिवनी में 5.7, भोपाल में 3.7 सेमी. बरसात हुई।इसी तरह शुक्रवार को दिन में होशंगाबाद में 6.6, श्योपुरकला में 4.8, पचमढ़ी में 2.4, गुना में 1.8, नौगांव में 1.7, खंडवा में 1 मिमी. बरसात हुई। 

Related Posts