बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि उनके पास बेकार की बातों के लिए वक्त नहीं है। यह जवाब उन्होंने अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से कैटफाइट्स या कोल्ड वॉर के सवाल पूछे जाने पर दिया। कई बार ऐक्टर्स ने पब्लिक के सामने और इंटरव्यूज के दौरान इस बारे में बात की है। हालांकि, अब ऐसी घटनाएं कम होती हैं और फीमेल ऐक्ट्रेसेस एक-दूसरे के काम की तारीफ करती हैं। यही नहीं, हाल के दिनों में वे एक-दूसरे की शादियों में भी नजर आईं। अनुष्का ने कहा कि फीमेल ऐक्टर्स के पास काफी काम है और अलग-अलग चीजें करने को हैं। चूंकि वे घर के साथ-साथ करियर भी देख रही हैं, ऐसे में वे काफी बिजी हैं। उनके पास बेकार की बातों के लिए वक्त नहीं है। मच्यौर लोगों की तरह उनके पास भी तमाम जिम्मेदारियां हैं। बता दें, अनुष्का आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे ऐक्टर्स थे। फिल्म को बॉक्सऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में जब अनुष्का शर्मा से कैटफाइट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब ऐसी कहानियां सामने आती हैं। मुझे लगता है कि लोग एक्सपेक्ट भी नहीं करते हैं। यह सिर्फ मीडिया है जो कभी-कभी इस सब की बात करता है क्योंकि यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों को लगता है कि हम (फीमेल ऐक्टर्स) प्रफेशनल्स नहीं हैं। गलतफहमी यह है कि अरे लड़कियां हैं तो वे आएंगी और एक-दूसरे से लड़ने लगेंगी।'
एंटरटेनमेंट
अनुष्का के पास बेकार की बातों के लिए वक्त नहीं -बॉलीवुड में कैटफाइट्स पर बोलीं अभिनेत्री