YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

शोध में खुलासा अंडे भी एक-दूसरे से बातें करते

शोध में खुलासा अंडे भी एक-दूसरे से बातें करते

स्पेन में एक शोध में पक्षियों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। शोध रिपोर्ट के अनुसार जानवरों और पक्षियों की तरह अंडे भी एक-दूसरे से बातें करते हैं। शोधकर्ता ने कहा कि उन्होंने पीले पैर वाली चिड़िया (येलो लेग्ड गल) के 90 अंडों पर शोध किया, जिसमें पता चला कि मां जैसे ही खतरे का संकेत भेजती है,तो अंडे वाइब्रेट (कंपन) होकर एक-दूसरे को सतर्क करते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक,जब खतरे का संकेत मिलता है तो एक अंडा अपने बगल वाले अंडे को वाइब्रेट होकर सतर्क करता है कि अगर उस खतरे के बारे में पता नहीं है,वहां सावधान हो जाए। शोधकर्ताओं ने बताया कि अंडों के अंदर मौजूद चूजे बहुत ज्यादा खतरा, मसलन शिकार होने जैसी स्थिति में तेज आवाज में चिल्लाते हैं। अंडे के अंदर की ये आवाज वाइब्रेशन के रूप में निकलती है,जो दूसरे अंडों के लिए भाषा का काम करती है।शोधकर्ताओं ने अंडों के बीच होने वाले कंपन का बारीकी से अध्ययन किया, तब जाकर सच्चाई पता चली। उनका कहना है कि इस अध्ययन से ये पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि पक्षियों के अंडे एक-दूसरे से बात करते हैं।

Related Posts