YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पेन की कप्तानी में एशेज में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, नेसेर शामिल शॉन मार्श बाहर

पेन की कप्तानी में एशेज में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, नेसेर शामिल शॉन मार्श बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज क्रिकेट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड की टीम में वापसी हुई है। वेड ने इससे पहले सितंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। अनुभवी स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं टिम पेन की एशेज सीरीज के लिए टीम की कप्तानी बरकरार है। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस की भी टीम में जगह बनी हुई है। शॉन मार्श को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि उनके भाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श आगामी सीरीज में नजर आएंगे।
टीम इस प्रकार है: टिम पेन (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चग्ने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर। 

Related Posts