
अपने जमाने की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की जोड़ी वाली फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इसलिए माधुरी और अनिल कपूर फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में पिछले दिनों माधुरी दीक्षित डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचीं। इस शो के दौरान माधुरी दीक्षित और शो की जज शिल्पा शेट्टी के बीच ऐसा कुछ हुआ कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल एक तरफ जहां शिल्पा शेट्टी ने माधुरी दीक्षित के साथ सेट पर मौजूद दर्शकों की मांग पर साथ में डांस किया वहीं शिल्पा ने जो किया वह वाकई लाजवाब रहा। सबसे पहले तो शो में माधुरी का हिट ट्रैक हाय रे मेरा घाघरा बजा, इसके बाद शिल्पा का हिट नंबर मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने बजा। दोनों ही गानों में माधुरी और शिल्पा की जुगलबंदी देखते ही बनी। इसी बीच सभी ने देखा कि शिल्पा ने अचानक डांस करते हुए माधुरी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही शिल्पा ने कहा कि 'मैं तो आपको देखकर ही बड़ी हुई हूं। पहली बार आज साथ में डांस करना बहुत शानदार रहा है। मेरे लिए यह किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है।' यह सब कहते हुए शिल्पा शेट्टी भावुक हो गईं। शिल्पा ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। बहरहाल देखने वालों ने देखा कि शिल्पा और माधुरी के बीच शानदार कैमिस्ट्री है।